अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को अंतपुर थाना क्षेत्र में किया गिरफ्तार

 

अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही ।

अनंतपुर थाना का मामला।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अधिक से अधिक अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोहंगा में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे है।

 पुलिस अधीक्षक   वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय  रूपेश कुमार डाण्डे व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव  रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम सोहंगा में जाकर आरोपी (1) गोविंदा नेताम पिता स्व. लुभान उम्र 32 वर्ष के होटल ढाबा पर रेड करने पर HUNTER STRONG वियर 160 ML का 10 नग , MCDOWELL’S No.1 व्हिस्की 01 नग व्हिस्की 180ML अंग्रेजी शराब कीमती 180/- रूपये, रायल ग्रीन 01 नग 180 एम एल कीमती 200 रू,जुमला कीमती 1980/-रूपये व (2) बसंत मंडावी पिता राजूराम मंडावी उम्र 35 वर्ष के घर पर रेड करने पर 05 नग बदवाइजर बीयर ,02 नग हंटर बीयर और 01 नग हंटर बीयर प्रत्येक 650 ml अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 1270/- रूपये बरामद हुआ। दोनो आरोपीगणों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि० अभिराम मेश्राम, प्र0आर0-239 भावेश मंडावी, प्र0 आर0 236 भूपेंद्र मरकाम , प्र0 आर0 85 रघुनाथ कश्यप,थाना स्टाफ और सायबर टीम प्रभारी शशि भूषण पटेल, प्र आर.अजय बघेल,आर0-अजय देवांगन व अन्य का योगदान रहा।

Naya Bastar
Author: Naya Bastar

Leave a Comment