नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव कांग्रेस और बीजेपी ने कसी कमर निर्दलीय भी मैदान में उतरने को तैयार

नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी ने कसी कमर,निर्दलीय भी मैदान में उतरे को तैयार
11 फरवरी को मतदान

कोंडागांव से प्रोनित दत्ता की रिर्पोट


कोंडागांव। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। कांग्रेस ने कोंडागांव नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए नरेश ठाकुर, फरसगांव नगर पंचायत के लिए सगीर अहमद कुरैशी और केशकाल के लिए माहंगू मरकाम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कोंडागांव में कांग्रेस ने 5 प्रमुख दावेदारों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें वर्षा यादव, जेपी यादव, शंकर विश्वकर्मा, तरुण देवांगन और नरेंद्र देवांगन शामिल हैं।

वहीं, बीजेपी ने डॉ. सुभाऊ कश्यप को चुनाव प्रभारी और आलोक ठाकुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी ने कोंडागांव नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए 15 दावेदारों की सूची बनाई है, जिनमें राजेश निर्मलकर, तेज देवांगन, नरपति पटेल, मनीष देवांगन, पी एस विश्वकर्मा, सतीश सोनी, रामलाल देवांगन, ललित देवांगन, नीलकंठ शार्दूल, महेंद्र यदु, कुबेर देवांगन, मनोहर साहू, गामा जायसवाल, नागेश देवांगन, भारत जैन जैसे नाम शामिल हैं। दोनों ही पार्टियां जल्द अपने-अपने फाइनल उम्मीदवार घोषित करेंगी।

चुनाव कार्यक्रम के तहत नगरीय निकायों में मतदान 11 फरवरी को ईवीएम से होगा, और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी, और नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को मतपेटियों के माध्यम से होंगे।

Naya Bastar
Author: Naya Bastar

Leave a Comment