जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 20 नवंबर से आयोजन की तैयारी के संबंध में हुई बैठक
कोंडागांव, जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक के आयोजन की तैयारी के संबंध में जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ  अविनाश भोई द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से जिला स्तरीय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए टी-शर्ट की व्यवस्था के साथ आवासीय सुविधा, भोजन, पेयजल, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी आयोजन स्थलों में चिकित्सा सेवा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को, खेल मैदानों की साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था हेतु सीएमओ नगरपालिका और परिवहन की व्यवस्था हेतु आरटीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन 20 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 22 नवंबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों से लगभग 02 हजार खिलाड़ी भाग लेगें।

Naya Bastar
Author: Naya Bastar

Leave a Comment