पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा 30 दिसंबर को बस्तर बंद के आह्वान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने की कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता

पिछड़ा वर्ग समाज के बस्तर बंद चक्का जाम को पूर्ण समर्थन करती है कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी – झूमूकलाल दीवान

पिछड़ा वर्ग के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा – कांग्रेस

कोंडागांव – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित किया जिसे सम्बोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा पिछड़ा वर्ग के अधिकार के साथ भाजपा खिलवाड़ कर रही है जिसके विरोध मे समाज द्वारा 30 दिसंबर को बस्तर बंद एवं चक्का जाम का आयोजन किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है और मांग करती है पिछड़ा वर्ग के साथ आरक्षण कटौती मे तत्काल रोक लगाते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग समाज को दिया जाये।कांग्रेस पार्टी सदैव पिछड़ों के हित मे काम करती है ज़ब ज़ब सरकार मे रहे या विपक्ष मे पिछड़ों के उत्थान मे काम करती है छत्तीसगढ़ मे ज़ब पिछली सरकार हमारी कांग्रेस की थी देश के बहुतायत आरक्षण के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मे भी बाहुल्य जनसंख्या के आधार पर पिछड़ा वर्ग समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए विधानसभा से पूर्ण बहुमत के साथ विधेयक पारित किया जो की आज भी महामहिम राज्यपाल के पास रुका हुआ है आज डबल इंजन की सरकार है भाजपा अगर पिछड़ा हितैषी की जरा भी सोंच रखती है तो 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की ओर त्वरित कार्यवाही करे। भाजपा कभी

नहीं चाहती की एस टी एस सी ओबीसी वर्ग का आपसी भाईचारा बना रहे इसलिए आपस मे लड़ाई हो के मकसद से समय समय मे कुछ न कुछ ऐसी गतिविधि कराते रहती है आज आरक्षण मे कटौती भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।पिछड़ा वर्ग समाज को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शून्य प्रतिशत आरक्षण मिला है जो की पिछड़ा वर्ग के साथ खिलवाड़ है इसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी हम कांग्रेस पार्टी के लोग 30 दिसंबर के महाबंद चक्काजाम मे पूर्ण रूप से समर्थन देगी।प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान पीसीसी सदस्य बुधराम नेताम नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन उमेश साहू मौजूद रहे।

Naya Bastar
Author: Naya Bastar

Leave a Comment