कोंडागांव -विधानसभा स्तरीय भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ट का विशाल पारंपरिक कारीगर सम्मेलन बंगीय समाज भवन कोंडागांव में आयोजन किया गया जिसमे आस पास के कारीगर समाज बड़ी सख्या में उपस्थित हुए इस दौरान विधायक लता उसेंडी ने कहा कि कोंडागांव सिल्प नगरी के नाम से जाना जाता है पूरे भारत मे अगर कहि अछि कारिगरी है तो सिर्फ कोंडागाँव में सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा साथ ही कारीगरों से चर्चा करते हुए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के उत्तरोत्तर विकास
हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों की जानकारी दी साथ ही कारीगरों से आग्रह किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में स्यम भरतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करे साथ ही अपने परिवार को भी भजपा के पक्ष में मतदान करने की हेतु प्रेरित करे
इस दौरान मुख्य रूप से भजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधायक लता उसेंडी भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ट के पदाधिकारीगण प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह सह संयोजक अजय ठाकुर, पद्मश्री अजय मंडावी प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सागर, योगेश पांडे, विमान हालदार, विश्वजीत चक्रवती, भरत चक्रधारी, हीरा तालुकदार, तिजूराम विश्वकर्मा, अशोक चक्रधारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
