पड़ोसी ने पड़ोसी पर किया सिर पर प्राणघातक प्रहार।
पैसे चुराने का था संदेह गुस्से में आकर पड़ोसी दयालु राम यादव के सिर पर किया डंडे से किया कई वार
आहत अस्पताल में भर्ती लगे है 17 टांके।
विश्रामपुरी पुलिस ने आरोपी हेमंत यादव को किया त्वरित गिरफ्तार।
मामला सलना ठेंगा पारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव का है
मामला का संक्षिप्त विवरण
प्रकार है सुबह 07 बजे उठकर घर के आंगन के सामने पति दयालु राम यादव हांथ मुंह धो रहे था उसी दौरान पड़ोसी हेमंत यादव ने रंजिश रखते हुए लकड़ी के डंडे से उसके पति दयालु राम यादव को सिर में कई वार कर गंभीर चोट पहुचाया है जिससे उसके पति के सिर से बहुत खून निकला और वही बेहोश हो गए जिसे विश्रामपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया , 17 टांके सिर पर लगे हैं।
विश्रमपुरी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हेमंत यादव पिता रमेश यादव उम्र 28 वर्ष की पता साजी कर पकड़ लिया व पूछताछ किया गया आरोपी हेमंत यादव द्वारा बताया कि उसके घर में रखे एक हजार रुपए नही मिलने पर पैसे को पड़ोसी दयालु राम यादव के द्वारा निकाल लेने के शक में आरोपी द्वारा दयालु राम यादव को जान से मारने की नियत से लकड़ी के डंडा से सिर में कई बार वार किया है आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 14/05/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
