थाना अनंतपुर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही 14 वाहन चालकों का कटा चालान*
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने थाना अनंतपुर में चलाए गए विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान में 14 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई कर 4200 वसूला गया जुर्माना, वहीं अनंतपुर प्रभारी अखिलेश धीवर ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की।
अनंतपुर थाना
क्षेत्र में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना एवं यातायात नियमों से आम जनों को जागरूक करना है। दिनांक 18.05.2023 को कुल 14 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 4200 रु. समन शुल्क वसूल किया गया।
*थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने की अपील*
वाहन चालकों से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जाये व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बना ले। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट देापहिया वाहन न चलाए,बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दुर्घटना से देर भली-जीवन अनमोल है।
