गरीबों क़े निवाला पे सेंधमारी की तैयारी में भाजपा – झूमूकलाल दीवान

राशन में कटौती कर गरीबों क़े हक छीनने जा रही भाजपा

कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने भाजपा सरकार को राशन क़े मुद्दे पर घेरते कहा की गरीबों क़े निवाला में सेंधमारी कर रही भाजपा सरकार और लोकसभा चुनाव में जनता को हकीकत पता चलते ही वोट कटौती क़े भय से राशन कार्ड को बाँटने से मना किया है दीवान ने बताया की कांग्रेस सरकार क़े दौरान जारी राशन कार्ड में प्राथमिकता कार्ड वाले परिवारों को प्रति सदस्य 10 किलो राशन प्रतिमाह 2 सदस्य में 20 किलो 3 या 3 से अधिक सदस्य होने पर 35 किलो और 5 से अधिक सदस्य होने पर प्रति सदस्य 7 किलो राशन प्रतिमाह दिया जाता रहा है अभी भाजपा क़े सरकार में आने क़े बाद जो राशनकार्ड जारी हुआ है उसमे नरेन्द्र मोदी विष्णुदेव साय एवं दयालदास बघेल की फोटो लगी हुई है जिसमे स्पष्ट अंकित है प्रतिसदस्य केवल 5 किलो राशन प्रतिमाह दिया जायेगा यह गरीबों क़े पेट में लात नहीं तो क्या है साथ ही कांग्रेस सरकार क़े दौरान प्रतिमाह मिलने वाली गुड चना नमक को भी बंद कर दिया गया है इन दिनों लोकसभा चुनाव है जिसमें वोट कटने का भय भाजपा को सता रही है इसीलिए राशन कार्ड को बाँटने से रोकने का आदेश निर्देश जारी किया गया जबकि बिजली कटौती सांय सांय हो रही तो राशन कार्ड बाँटने में इतनी देरी कैसे हुई यह सोचने वाली बात है ज़ब सभी जगहों से भूपेश बघेल की फोटो सांय सांय हट गयी तो अब तक भूपेश बघेल की फोटो राशन कार्ड से क्यों दिया जा रहा जवाब दें भाजपाई। दीवान ने आगे कहा की इस महीने अप्रैल व मई दो माह का राशन दिया जा रहा है फिर जून महीने से नए राशनकार्ड क़े नियमों को जनता को थोपी जाएगी भाजपा द्वारा गरीबों का निवाला छिना जायेगा प्रति सदस्य करवल 5 किलो राशन दिया जायेगा और चना गुड नमक को सांय सांय बंद कर दिया जायेगा।मैंने जो बात कही है पुरे प्रमाण क़े साथ कही है जनता भाजपा क़े लोगों से पूछे की उनके हक क़े राशन को क्यों छिना जा रहा है कांग्रेस पार्टी गरीबों क़े हक को छीनने नहीं देगी गरीब मजदूर आमजन क़े हित में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रहेगी।

Naya Bastar
Author: Naya Bastar

Leave a Comment