- बांसकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों मे खुडखुडिया खेलाने वाले 15 जुआडियो के खिलाफ छ०ग० जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत किया कार्यवाही ।
* जुआडियो के कब्जे से दो महिन्द्रा बोलेरो, एक मोटरसायकल नगदी रकम 23000 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने का सामाग्री को किया गया जप्त।
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा०पु०से0) के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक रूपेष कुमार डांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केषकालए भूपत सिंह धनेश्री के पर्वेक्षण में कोण्डागाँव पुलिस ने थाना विश्रामपुरी चौकी बांसकोट क्षेत्रान्तर्गत गांवों में खुडखुडिया जुआ खेलाने वाले 15 जुआडियो को किया गिरफ्तार जुआडियो के कब्जे से दो महिन्द्रा बोलेरो, एक मोटरसायकल नगदी रकम 23000 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने का सामाग्री को किया गया जप्त ।
दिनांक 13/04/2024 को कोण्डागांव पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी 1-अधिर सरकार पिता नित्यनंद सरकार उम्र 26 वर्ष साकिन कुमली, 2- तपन विष्वास पिता पंचान्द विष्वास उम्र 52 वर्ष साकिन छताबेड़ा , 3- जिवन सरदार पिता स्व. फफुल सरदार उम्र 40 वर्ष साकिन छाताबेड़ा , 4- नित्यानंद सरकार पिता स्व. गौउरचंद सरकार उम्र 60 वर्ष साकिन कुमली , 5- सपन विष्वास पिता पंचान्द विष्वास उम्र 60 वर्ष साकिन छाताबेड़ा , 6- सुजन ओझा पिता सुकुमार ओझा उम्र 32 वर्ष साकिन डीएनके छाताबेड़ा , 7- हरिदास विष्वास पिता दयालचंद विष्वास उम्र 61 वर्ष साकिन कुमली , 8- लहर सिंग मरकाम पिता स्व. श्री तिजूराम मरकाम उम्र 40 वर्ष साकिन डोब्लापारा थाना कुंदई, 9- संतुराम यादव पिात बिहारी यादव उम्र 26 वर्ष साकिन डोब्लापारा , 10- कमलु नेताम पिता स्व. कछरू नेताम उम्र 45 वर्ष साकिन फरदीपारा , 12- हेमकुमार विभार पिता केवल विभार उम्र 38 वर्ष साकिन परधीपारा, 13- हलाल मरकाम पिता दसरू मरकाम उम्र 22 वर्ष साकिन परछीपारा , 14- नंदू नेताम पिता रामली नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन सोनपुर सभी साकिनान थाना रायघर एवं कुंदई उड़िसा को ग्राम बांसकोट में खुडखुडिया जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से दो महिन्द्रा बोलेरो एक मोटरसायकल नगदी रकम 23000 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने पर्दा बॉस का टोकना एवं गोटी को जप्त किया गया है। उपरोक्त 15 आरोपी के खिलाफ थाना /चाकी बांसकोट में छ०ग० जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बांसकोट से उप निरीक्षक विनोद नेताम, साइबर सेल के उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, प्रआर, अजय बघेल आरक्षक संतोष कोडोपी, अजय देवगन, बीजू यादव, विष्णु मरकाम का विशेष योगदान रहा।
